अयोध्या सरयू नदी में डूबने से एक का मिला दूसरे दिन शव, एक युवक की तलाश जारी
बिलरियागंज/आजमगढ़ | स्थानीय थाना बिलरियागंज के कस्बा कासिमगंज व सहाबुद्दीनपुर से 7 नौजवान अयोध्या श्री राम भगवान की स्थल पर पहुंचे और सरयू नदी में सभी ने स्नान किया। और फिर सभी नौजवान युवक सभी मंदिरों में दर्शन पूजन अर्चन किया और लगभग एक बजे सरयु नदी में क्रुज का उद्घाटन हो रहा था जो क्रुज लगभग नौ किलोमीटर की यात्रा करायेगा जिसमें विधायक के साथ तमाम अधिकारी उपस्थित रहे और सातो युवक क्रुज देखने चले गए और वहां पर पुनः बरसात शुरू हो गई और क्रुज का फीता काट कर उद्घाटन कर दिया गया जबकि बताया गया कि क्रुज उद्घाटन होने से पहले तमाम नाव चालकों को प्रशासन ने रोक दिया था वहीं सरयु नदी का बहाव भी तेज था कि सात युवकों में से दो युवक सरयु नदी में स्नान करने के लिए चले गये और और स्नान कर रहे लोगों ने आगे जाने से मना किया लेकिन यह लोग थोड़ा आगे बढ़ गये और स्नान करने लगे कि तेज हवा के साथ तेज भंवरी आ गई और दोनों युवक उसके चपेट में आ गए और डुबने लगे जब तक लोग उसे पकड़े का प्रयास किया तब तक भंवरी की चपेट में आते लापता हो गए और गोताखोर प्रशासन ने तुरंत खोजबीन करना शुरू किया लेकिन कल एक भी शव नहीं मिला लेकिन आज दोपहर बाद घटनास्थल से कुछ दूर पर एक शव उतराया हुवा मिला जिसमें उसकी पहचान सचिन पुत्र राकेश जायसवाल उम्र 17 वर्ष कस्बा सहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई दुसरे युवक की खोजबीन जारी।
Leave a comment