वैज्ञानिक डॉ एस. के. पाण्डेय को किया गया सम्मानित
दीदारगंज-आजमगढ़ :आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा कृषि क्षेत्र में विशिष्ट अनुसन्धान के लिए आजमगढ़ जनपद के मूल निवासी भारतीय क़ृषि अनुसन्धान परिषद गन्ना प्रजनन हरियाणा के प्रधान वैज्ञानिक और अध्यक्ष डॉ.एस. के. पाण्डेय को एसोसिएशन प्रमुख राष्ट्रीय महा सचिव संजय कुमार पांडेय, जिलाध्यक्ष आजमगढ़ विवेकानंद पांडेय द्वारा काशीपुर, उत्तराखंड के एक होटल में मुलाकात के दौरान पौध भेंटकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया । प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय ने कहा कि एस. के. पाण्डेय का स्वागत करते हुए कहा कि अपने कर्म में कौशल दिखाकर इन्होंने विशिष्ट स्थान बनाया है, यह महापंडित राहुल और हरिऔध की धरती है, अत्यंत गौरव की बात है कि इस धरती के वैज्ञानिक अन्य प्रदेशो में भी अपनी पहचान बनाये हुए हैं। जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पांडेय ने कहा कि डॉ. पाण्डेय के नेतृत्व में वैज्ञानिको ने गन्ना के ऐसे प्रजातियों का अनुसन्धान किया है , जिससे गन्ना का उत्पादन इतना बढ़ गया है कि अब हमारे देश से चीनी का निर्यात हो रहा है। अपने स्वागत से अभिभूत वैज्ञानिक डॉ एस. के. पाण्डेय ने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क़ृषि के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी अनुसन्धान कर हम देश और समाज की सेवा में लगे हुए है।।
Leave a comment