जौनपुर में बी पैक्स सदस्यता महा अभियान 2023 सरकार से समृद्धि सहकारिता विभाग की हुई बैठक
खुटहन जौनपुर 26 अगस्त जौनपुर में बी पैक्स सदस्यता महाअभियान 2023 सरकार में समृद्धि सहकारिता विभाग के बैठक में मुख्य रूप से शामिल होकर डॉ अंजना ने उत्तर प्रदेश में सहकारिता विभाग के समितियों की बैठक कर निर्देशित किया।
डायरेक्टर डॉ अंजना श्रीवास्तव द्वारा सदस्यता करवाने के लिए जोर दिया गया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह (अलगू) व विशिष्ठ अतिथि निदेशक_ उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की डायरेक्टर डॉ अंजना श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा है, कि बी पैक्स को प्राइमरी एग्री क्रेडिट सोसाइटी यानी प्राथमिक कृषि ऋण समिति के नाम से जाना जाता है। यह एक बुनियादी इकाई और भारत में सबसे छोटी सहकारी क्रेडिट संस्था में से एक है। यह किसानों को देखते हुए ग्राम पंचायत और बड़े पैमाने पर कार्य करती है। किसान भाई साहूकारों के चंगुल में न फंसे, इसी को लेकर बी पैक्स का गठन किया गया है। बी पैक्स के सदस्यों में उपलब्ध खाद्य और बीज पर सब्सिडी मिलेगी। बी पैक्स के सदस्यों को होने वाले अध्यक्ष के चुनाव में वोट देने का अधिकार मिलेगा। बी पैक्स के सदस्यों को सहकारिता विभाग में लोन लेने की सुविधा मिलती है। और आगामी कार्यक्रम हेतु निर्देश प्राप्त हुआ , कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधाकर उपाध्याय, भईया राम पटेल, धर्मेंद्र सिंह, डीसीएफ, व सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a comment