Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दुकानदार को झांसा देकर साढ़े छह लाख का आभूषण ले भागे ठगबाज

खुटहन (जौनपुर) : जिला मुख्यालय मार्ग पर सब्जी मंडी के पास संचालित एक सराफा की दुकान से गुरुवार को दो ठगबाजों‌ ने दुकानदार को झांसे में लेकर लगभग साढ़े छह लाख कीमत के सोने का आभूषण उड़ा दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। भुक्तभोगी ने दो अज्ञात ब्यक्तियों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। पुलिस फुटेज के आधार पर ठगबाजों की पहचान का प्रयास कर रही है।

मनोज ज्वेलर्स के नाम से संचालित उक्त दुकान पर दोपहर में पल्सर बाइक से दो ब्यक्ति चेहरे पर मास्क लगाए और हाथ में कैशबैग पकड़े हुए आये। एक सीधा दुकान पर अकेले बैठे मनोज के नौकर कैश उर्फ कल्लू के पास आकर चांदी का चंद्रमा मांगा। जिसका भुगतान करने के बाद सोने का ओम लाकेट मांगे। उसका भी नकद भुगतान कर दिया। फिर वे दुकानदार तमाम तरह के गहने मांग देखने लगे। बात करते करते दुकानदार पर इतना विश्वास जमा लिए कि वो खुद तिजोरी में दिखाने लगा कि यह निकालो, वह निकालो। कुछ देर बाद वह तिजोरी में हाथ डाल खुद गहने निकालने लगा। झांसे में आया दुकानदार तगड़ा विरोध भी नहीं कर सका। बाद में दोनों दुकान से बाहर निकल बाइक पर बैठ चले गए। दोनों के जाने के बाद जब कल्लू बाहर निकाले गए गहनों को पुनः तिजोरी में रखने लगा तो उसे सोने के गहनों वाला लिफाफा नहीं दिखा। पूरी दुकान छानमारा लेकिन गहना नहीं दिखा। उसने इसकी सूचना मालिक को दिया। मनोज दुकान पर पहुंच सीसीटीवी का फुटेज देखा तो उसमें ठगबाज द्वारा वह लिफाफा जेब में रखते हुए दिखाई दिया। घटना की सूचना पुलिस को देकर ठगबाजो की तलाश शुरू की गई। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh