बच्चो के नित्य स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को दिलाई गई शपथ
खुटहन (जौनपुर) गोसाईंपुर में मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे अभिभावकों की बैठक कर उन्हें अपने बच्चो को नित्य विद्यालय भेजने के लिए जागरूक करते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई। उपस्थित छात्रों ने सरस्वती प्रतिमा का पूजन व वंदना कर बैठक की शुरुआत किया।
ग्राम प्रधान अजीत यादव ने कहा कि बच्चों के लिए बुद्धि, ज्ञान और संस्कार का जीवंत स्थल विद्यालय होता है। नित्य विद्यालय आने वाला छात्र जीवन के हर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेता है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा योग्य शिक्षको की तैनाती के साथ साथ छात्रों के लिए बेहतर पढ़ाई, भवन, डेस्क बेंच,ड्रेस,भोजन,बैग, जूता सारी ब्यवस्था निश्शुल्क करायी गई है। आइए हम सभी संकल्प लें कि बच्चों को नित्य स्कूल भेजकर उनका भविष्य संवारे। इस मौके पर डॉ सीमा,बदामा यादव, सत्येन्द्र कुमार,मनोरमा गुप्ता,तारा देवी आदि मौजूद रहीं। प्रधानाध्यापक बीरेंद्र कुमार ने उपस्थित छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उपस्थितों का आभार जताया।
Leave a comment