Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सुल्तानपुर जिलाधिकारी द्वारा धरांवा में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित अमृत सरोवर का किया गया औचक निरीक्षण

सुलतानपुर। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा सोमवार को धरांवा ग्राम, विकास खण्ड कुड़वार में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत बने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अमृत सरोवर परिसर की साफ-सफाई, सरोवर में उपलब्ध जल, बैठने की व्यवस्था, वृक्षारोपण आदि का जायजा लिया गया। उन्होंने सम्बन्धित को अमृत सरोवर के आस-पास लोगों के बैठने हेतु बेेंच लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने अमृत सरोवर में जल कम होने का कारण पूंछा तो सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि बारिश कम होने कारण अमृत सरोवर में जल की उपलब्धता कम है। जिलाधिकारी द्वारा अमृत सरोवर में जल भराये जाने के निर्देश दिये।
          जिलाधिकारी महोदया द्वारा *‘आजादी का अमृत महोत्सव‘* योजना के समापन समारोह के अवसर पर *‘मेरी माटी मेरा देश‘* कार्यक्रम के तहत अमृत सरोवर के पास वसुधा वन्दन विकसित करने हेतु 75 पौधों का रोपण कराने हेतु निर्देशित किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh