Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जरूरत मन्दोँ की मदद पुनीत कार्य-ज्ञानेंद्र मिश्र बी डी ओ

कादीपुर सुल्तानपुर ।पण्डित लालता प्रसाद पब्लिक स्कूल, हरीपुर में प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को लगता है कैम्प
किसी के जीवन में छाए अंधकार को दूर करने के लिए कार्य करना पुनीत व महान कार्य है। आंखें शरीर का महत्वपूर्ण अंग है, इनकी सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
 यह बातें इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल मुंशीगंज अमेठी के तत्वावधान में पंडित लालता प्रसाद पब्लिक स्कूल हरीपुर कला में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र ने व्यक्त किए। इस अवसर पर बीडीओ श्री मिश्र ने मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के लिए साल भर से लगाए जा रहे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की सराहना करते हुए आयोजन समिति को बधाई दी। इस मौके पर श्री मिश्र ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर उपस्थित जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन पुनीत एवं महान कार्य है। बीडीओ श्री मिश्र का विद्यालय प्रबँधक अमरीश मिश्र ने अँगवस्त्र व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अमेठी से आए कैम्प इंचार्ज उमाशंकर मिश्रा ने बताया की मोतियाबिंद से पीड़ित मरीज अगले सप्ताह बस द्वारा मुंशीगंज अमेठी जाएंगे जहां उनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में 147 मरीजों की आंखों की जांच की गई जिसमें 38 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। इस अवसर पर जगदम्बा उपाध्याय, डा. हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, आत्माराम मिश्र, अँकित पाँडे, देवेंद्र उपाध्याय, प्रधान प्रतिनिधिगण राजन सिंह, मनोज गुप्ता, पतिराम गौतम, चँडी सहाय श्रीवास्तव, जितेन्द्र पाल, बब्लू पाल आदि उपस्थित रहे। शिविर में शिवकुमार , आलोक कुमार बब्लू, अन्तिम मिश्र, दीपेश सिंह, सुधाकर ,राकेश , धीरज सिंह ,अभिषेक उपाध्याय, संजय प्रजापति, कमला प्रसाद विश्वकर्माआदि का विशेष सहयोग रहा। शिविर आयोजक अमरीश मिश्र ने सबका आभार व्यक्त किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh