Latest News / ताज़ातरीन खबरें

श्रेया की मौत मामले ने पकड़ा तूल, क्लास के छात्रों ने बयां किया घटना से पहले का दृश्य

आजमगढ़। हरबंशपुर में चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में 11वीं की छात्रा श्रेया तिवारी की मौत के बाद मामला अब तूल पकड़ता रहा है। श्रेया के समर्थन में उसके क्लास की दोस्तें, स्कूल के बच्चे, बच्चियां, युवाओं समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च नरौली तिराहे से शुरू होकर कुंवर सिंह उद्यान तक पहुंचा, जहां पर श्रेया तिवारी को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान लोगों में स्कूल के साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जबरदस्त आक्रोश था। सभी ने श्रेया तिवारी के मामले में उसके परिजनों के साथ एकजुटता दिखाई। श्रेया तिवारी के साथ पढ़ने वाली बच्चियों ने कहा कि उसके साथ बहुत नाइंसाफी हुई। शुक्रवार को उसके बैग से मोबाइल मिली थी लेकिन उसको सोमवार को फिर बुलाया गया उसको टॉर्चर करके पूरे स्कूल में घुमाया गया और यह भी कहा गया कि उसके बैग से गलत चीज मिली है। जबकि वह गलत चीज उसकी नहीं थी। सभी ने मांग किया कि श्रेया तिवारी को न्याय मिलना चाहिए। छात्राओं ने कहा कि श्रेया को पांचवी घंटी में क्लास से दाई लेकर प्रिंसिपल के रूम में गई थी उसके बाद सातवीं घंटी में वह छत से कूद गई। मामले में जो कहा जा रहा है कि श्रेया प्रिंसिपल के रूम से दोबारा क्लास में आई थी यह बात गलत है वह जब क्लास से निकली तो दुबारा क्लास में नहीं पहुंची। इसके अलावा कैमरे को क्यों हटा दिया गया जबकि टॉयलेट में कैमरा लगा दिया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh