हिस्सा मांगने गए दम्पत्ति से मारपीट, मामला पहुंचा थाने
अतरौलिया आजमगढ़।आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र के गोरथानी गांव की रहने वाली केसरी देवी ने थाने पर एक शिकायत पत्र सौंपा और अपने विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। पीड़िता केसरी देवी ने आरोप लगाया कि उनके पट्टीदार झिनकू पुत्र लोचन द्वारा उनके हिस्से की जमीन पर अवैध तरीके से मकान का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। केसरी देवी का कहना है कि जब वह विपक्षी से इस संबंध में पूछना चाही तो विपक्षी उन्हें मारने पीटने लगे। बता दें कि 1 अगस्त को दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। जिसमें केसरी देवी के विपक्षी कपिल देव पुत्र रामदेव गौड़ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। फिलहाल मामले की सच्चाई क्या है यह तो जांच का विषय है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment