फ़र्ज़ी मुकदमे में डालने की कोशिश में नपे चौकी इंचार्ज और दीवान
अंबेडकरनगर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहजादपुर चौकी पर एक मोबाइल दुकानदार को चोरी के आरोप में पुलिस वालों ने गिरफ्तार कर लिया था पुलिसकर्मियों कहना है कि इसके दुकान पर चोरी के मोबाइल बेची जाती है जिसके चलते युवक को हिरासत में ले लिया गया है परंतु नागरिकों का कहना यह है कि पकड़े गए युवकों बिना दोषी पाए ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर निरर्थक कार्रवाई की जा रही है एवं उसका उत्पीड़न किया जा रहा है जिसके चलते नागरिकों ने बुधवार सुबह 10:00 बजे शाहजहांपुर चौकी पर घेराव कर दिया जिसकी जानकारी मौके पर कोतवाली के कोतवाल अमित सिंह एवं सीओ सदर पहुंचे परंतु मामले को समझाने में नाकाम रहे इसकी इसकी जानकारी जैसे ही अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्रा को पता चलती है वह शाहजहांपुर चौकी पहुंचकर नागरिकों को समझा-बुझाकर धरना बन्द कराया मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए युवक को निर्दोष पाया गया जिसके चलते पुलिस वालों पर कार्रवाई की गई एवं शहजादपुर चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह दीवान जान मोहम्मद एवं नसीब मलिक को लाइन हाजिर भी किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार__
सहजादपुर चौकी इंचार्ज जान मोहम्मद, नसीम मलिक के संबंध में 03/02/2021 विनय मोबाइल रिपेयरिंग विनय उर्फ मंसाराम के ऊपर फर्जी तरीके से धन उगाही करने के उद्देश्य से चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह दीवान जान मोहम्मद एवं नसीब मलिक पुलिस द्वारा कॉलर पकड़कर लात घुसा से थप्पड़ से मुंह पोता सीने आदि में मारा पीटा जिसमें बाएं हाथ की उंगली टूट गई है काफी चिल्लाने पर आसपास के काफी लोग एकत्रित हो गए जिससे पूरे एरिया में दौरा का माहौल है स्थिति में तत्काल प्रभारी एवं उपरोक्त तीनों लोगों को लाइन हाजिर किया
Leave a comment