Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दुकानदारी चौपट,सड़क की पटरी पर भरा पानी दुकानों पर नहीं चढ़ पारहे हैं ग्राहक

आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर देवगांव में सड़क की पटरी पर भरा पानी दुकानों पर नहीं चढ़ पारहे हैं ग्राहक, व्यापार हो रहा है चौपट बतादेकि,देवगांव में आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे बनाई गई पटरी पर हल्की फुल्की बरसात के बाद ही पूरी तरह पानी भर जाने से ग्राहक दुकानों पर नहीं चढ़ पारहे हैं, जिससे व्यवसाय पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। करीब 5 फुट चौड़ी बनाई गई पटरी सड़क से नीचे होने के कारण इसमें लबालब पानी भरा हुआ है और ग्राहक तो दूर दुकानदार अपनी ही दुकानों तक पहुंच पाने में मुसीबत झेल रहे हैं। सड़क के किनारे किराए पर दुकान लेकर रोजी-रोटी तलाश करने वाले मिठाई के दुकानदार मनोज चौरसिया, पान की दुकान चलाने वाले रवि चौरसिया, धर्मेंद्र गुप्ता आदि ने बताया कि पटरी पर लबालब पानी भरा होने के कारण दुकानों पर ग्राहक नहीं चढ़ पा रहे हैं और हम लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यहां जल निकासी का कोई प्रबंध न किए जाने से काफी असुविधा हो रही है तथा पानी रुक कर सड़ जाने से इसमें से दुर्गंध भी आना शुरू हो गई है जिससे अब दुकान पर बैठना भी दुश्वार होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानी कोटा से उस पार (पश्चिम पटरी पर) नाली का निर्माण तो कराया गया है लेकिन इधर कोई भी जल निकासी की व्यवस्था न होने से हम लोग काफी परेशान हैं और दुकानदारी प्रभावित हो रही है। बाजार में आगे जाने पर इलाहाबाद बैंक के सामने भी लबालब पटरी पर पानी भरा हुआ है और बैंक में आने जाने से लेकर दुकानों तक आवागमन में लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों सुनील कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार मौर्या, धर्मेंद्र यादव, डॉ हरीश चंद्र पाल आदि ने बताया कि यहां जल निकासी का कोई प्रबंध न होने के परिणाम स्वरूप बाजार वासियों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh