Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत ....अभियान की शुरुआत

लालगंज आजमगढ़ : दिन बुधवार को नगर पंचायत कटघर लालगंज में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। अधिशासी अधिकारी राम बचन यादव, नगर अध्यक्ष विजय सोनकर ,सभासद, कर्मचारी और नागरिकों के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक  मुक्त भारत का संकल्प लिया गया इसके बाद सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करने का संकल्प लिया । नगर अध्यक्ष विजय सोनकर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली आयोजित की गई नगर पंचायत कार्यालय से भीरा चौराहा रैली निकाली गई ।रैली को रवाना करते हुए चेयरमैन विजय सोनकर ने कहा कि मुख्य लक्ष्य होना चाहिए एक भी प्लास्टिक भी नजर ना आए जैसे गंदगी होती है नगर में जो नाली और सीवर जाम हो जाते हैं इसे समस्या होती है पानी की निकासी में प्लास्टिक मुक्ति जरूरी है 1 जुलाई से सिंगल युज प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है 1 जुलाई से प्लास्टिक का उपयोग करते मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा रैली के दौरान लोगों को हैंडव्हील बैठकर जागरूक किया गया था रास्ते में जो भी प्लास्टिक बिखरी पड़ी थी उसे उठाया गया । इस अवसर पर चेयरमैन विजय सोनकर ,ईआओ रामबचन यादव, वरिष्ठ लिपिक अनूप श्रीवास्तव, सभासद गौरव कुमार रघुवंशी, सभासद कृष्ण कुमार मोदनवाल, ठेकेदार विनोद राय सहित आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh