Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी आजमगढ़ ने बरसवां मदनपुर में भूमि पूजन कर महारानी लक्ष्मीबाई अमृत सरोवर का शुभारंभ


आजमगढ़ 16 मई-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने विकासखंड ठेकमा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरसवां मदनपुर में अमृत सरोवर हेतु चिन्हित तालाब का भूमि पूजन कर महारानी लक्ष्मीबाई अमृत सरोवर का शुभारंभ किया गया l
 महारानी लक्ष्मीबाई अमृत सरोवर के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  लाल चंद तिवारी ने प्रतिभाग किया l
 जिलाधिकारी ने बताया कि यह अमृत सरोवर मनरेगा योजना अंतर्गत बनाया जा रहा है, जिसकी वित्तीय लागत 17.979 लाख है तथा सरोवर का क्षेत्रफल 4900 वर्ग मीटर है l यह सरोवर ग्राम पंचायत द्वारा बनाया जा रहा है l जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैl इसी क्रम में प्रदेश के प्रत्येक जनपद में 75 तालाबों को चिन्हित कर अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जा रहा है l जिलाधिकारी ने कहा कि यह हर्ष की बात है कि इस सरोवर का नाम प्रथम महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर रखा गया हैl उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में हमें पानी के महत्व के बारे में पता चल रहा हैl सरकार की यह योजना मुख्य रूप से जल संरक्षण हेतु चलाई जा रही है l उन्होंने कहा कि आगामी वर्षा ऋतु से पहले संभवत सभी तालाबों को विकसित कर लिया जायेगा, जिससे जल संरक्षण की योजना को पूरा किया जा सकेगा l जल संरक्षण से केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि जीव जंतुओं को भी जल का लाभ मिलेगाl जिलाधिकारी ने सभी से अपेक्षा किया कि आप सभी के सहयोग से जल संरक्षण की यह योजना पूर्ण रूप से सफल होगा l

---------जि0सू0का0आजमगढ़-16-05-2022----------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh