Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अंडर ग्राउंड विद्युत केबल जो मानकों के विपरीत नियमों का उल्लंघन करके गई बिछाई

आजमगढ़ 15 मई,नगर क्षेत्र में  बिछाई गई अंडर ग्राउंड विद्युत केबल जो मानकों के विपरीत नियमों का उल्लंघन करके बिछाई गई थी अब उसका नतीजा सामने आने लगा है  ज्यादातर केबल जल रही हैं डीपी पॉइंट टूट टूट कर गिर रहे हैं, विद्युत के तार खुलेआम जमीन पर फैले हुए हैं रोज कहीं ना कहीं फाल्ट होने की घटनाएं हो रही है आज एक छोटा उदाहरण अग्रसेन इंटर कॉलेज के पास मनीष स्टेशनरी सेंटर के सामने लगे डीपी पॉइंट का है जो आज दोपहर में एकाएक धूम धड़ाका करके जल उठा, भयंकर आवाज और लपटें उठने लगी,लोग इधर उधर भागने लगे भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने  किसी तरह आग बुझाया, इस संबंध में हरिकेश विक्रम  श्रीवास्तव ने बताया कि  खुली डीपी और खुले तार कनेक्शन के विरोध में  आला अधिकारियों को सूचित किया गया था ट्विटर पर टैग किया गया , कार्रवाई के नाम पर सिर्फ सोशलेबाजी  हो रही जिसका नतीजा सामने है। विभाग  शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। जब केबल बिछाई जा रही थी उस समय भी संगठन द्वारा विरोध करके कहा गया था इस कार्य में बड़ी धांधली हो रही है जिससे आने वाले दिनों में जान माल का बड़ा खतरा हो सकता है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हम भारत रक्षा दल के लोग मांग कर रहे हैं कि इस कार्य की जांच करा कर घटिया सामग्री लगाने वाले, नियमों और मानकों का उल्लंघन करने वाली कार्यदाई संस्था  और इसको पास करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उनसे वसूली करके इसे दुरुस्त कराया जाए


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh