Religion and Culture / धर्म और संस्कार

शिव प्रसाद के लिए भक्तों का उमड़ा जन सैलाब

मऊ-अति प्राचीन शिव मंदिर उमड़ी भीड़ तथा महा भंडारा का आयोजन , तहसील मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के क्षेत्र भाटपारा सोफीगंज अंतर्गत स्थित अति  प्रसिद्ध  एवं प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़ वही बगल में लगे पंडाल में महाप्रसाद भंडारा में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया गया समूचे दिन भक्तों का ताता लगा रहा ग्राम पंचायत इटौरा  निवासी बसंत लाल अध्यक्ष  नीको ग्रुप ने प परंपरागत तरीके से सपरिवार श्रद्धा पूर्वक भगवान शिव की आराधना की तथा देश एवं क्षेत्र के खुशहाली के लिए प्रार्थना की बसंत लाल  के पूर्वज सोफीगंज के ही मूल निवासी रहे हैं बसंत लाल परिवार नागपुर में व्यवसाय करते हैं तथा कई कंपनियों का स्वामित्व परिवार में है जो सपरिवार प्रत्येक वर्ष सोफीगंज  में सपरिवार महाशिवरात्रि के दिन पूजन अर्चन करने आते हैं और पूरी श्रद्धा भाव से भंडारे का आयोजन करते हैं और बच्चों को उपहार स्वरूप प्रसाद वितरण करते हैं इसी महाशिवरात्रि पूजन उत्सव में निको ग्रुप के चेयरमैन बसंत लाल साल, एमडी अरविंद जायसवाल , मनोज जायसवाल, रविन्द्र , अभिषेक,प्रमोद , अशोक जायसवाल, तथा समाज सेवी अजय जायसवाल आदि सपरिवार उपस्थित रहे साथ ही गांव के सम्मानित व्यक्ति मनोज पांडेय, युगल किशोर पांडेय, रघुवंश पांडेय, राकेश पांडेय, प्रमोद कुमार ,अमित कनोजिया ,सत्यम पांडेय,  शिवम् , ललित कुमार मिश्र संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे सभी भगवान शिव की झलक पाने के लिए लंबी लाइन लगाकर खड़े रहे  सुरक्षा के लिए वालंटियर हर पल तैनात  थे वही मंदिर प्रांगण में प्रसाद का वितरण और भस्म का तिलक लगाया   युवाओं को  भस्म का तिलक लगवाने के लिए लंबी लाइन लगी थी वही प्रसाद ले कर लोग आनंदित दिखाई दिए कार्यक्रम देर सायं चलता रहा|


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh