Religion and Culture / धर्म और संस्कार

आरएसएस की शाखा शाहगंज सुल्तानपुर में गरीब बच्चों को...

जौनपुर जिले में एक ऐसा गांव है जिसका नाम है डीह असरफाबाद है उस गांव में एक बहुत पुराना शिव मंदिर है जो सुरापुर बाजार से 2 किलोमीटर पहले शाहगंज सुल्तानपुर रोड पर पड़ता है इसे संघ की भाषा में डीह शिवनगर के नाम से लोग जानते हैं जो पहले केवल खपरैल से ही बना हुआ था यहां पर आर यस यस की शाखा भी चलाई जाती है यहां पर गरीब बच्चों की पढ़ाई और शिक्षा निशुल्क दी जाती है यहां पर योगाभ्यास भी कराया जाता है यहां पर इस खंड के सह कार्यवाहक रत्नाकर सिंह हैं रत्नाकर को लोग शिव भी कह कर पुकारते हैं इस मंदिर पर लोग प्रतिदिन पूजा अर्चन करने आते हैं जहां पर शिवजी की महान कृपा लोगों पर होती है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh