Religion and Culture / धर्म और संस्कार

बाबा भोले भंडारी के दर्शन को लेकर उमड़ी भीड़

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के नया चौक स्थित शिव मंदिर पर भगवान शिव मंदिर व सहाबुद्दीनपुर शिव मंदिर गद्दोपुर झारखंडे महादेव मंदिर नरोत्तम ब्रह्म बाबा भीमवर व जैगहा स्थिति शिव मंदिर पर महिला व पुरुष बच्चों ने जलाभिषेक शिव मंदिर पर किया वहीं पटवध सरैया स्थित शिव मंदिर पर सुबह से लोगों की भीड़ लगी रही वहीं महराजगंज के भैरों बाबा मंदिर से शिव बारात ऊसर कुढवा से निकल कर बजरंग नगर नया चौक, सहदेवगंज मार्ग होते हुए थाना रोड होते हुए शिव बारात डीजे हाथी घोड़े बैन्ड बाजा के साथ भैरों बाबा मंदिर पर बारात पहुंची जिसे देखने के लिए दुर दराज से आए लोगों ने मांगलिक गीत गाया साथ शिव पार्वती का शादी सम्पन्न हुआ


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh