जय कारे की गूज से वातावरण हुआ भक्ति मय ,कोट के कालिका देबी जी के नव निर्मित मन्दिर में काली माता की मूर्ति की हुई स्थापना,,
देवलास-(मऊ-) ब्लाक क्षेत्र बड़गांव अन्तर्गत स्थानीय ग्राम सभा भीरा मे प्राचीन समय से चली आ रही मां काली माता की पुजा अर्चना पहले हो रही थी।जिसे नया रूप को पुनः क्षेत्र एवं ग्राम सभा के सहयोग से नया भभ्य मन्दिर बना कर आज दिन बुधवार को काली माता जी के मूर्ति की बिधिवत पुजा अर्चना कर मूर्ति स्थापित की गई। उसके बाद संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया माता के भजनों का रसपान के बाद प्रसाद के रुप भंडारे की व्यवस्था में जनता ने भरपुर प्रसाद रुपी भोजन का आनन्द लिया।जिसमे मुख्य रूप से संरक्षण,जयराम सिंह, अध्यक्ष महातम राम भारद्वाज, कोषाध्यक्ष, राजेश भारद्वाज, एवं सहजोजक शिवनाथ राजभर, सुरेश राजभर, रघुपति सोनकर, अशोक चौहान,अमित, भृगु नाथ राजभर,राम अवतार राजभर,अनिल राजभर, कवि बेचू चौहान, बिरहा गायक बिरजू चौहान, मन्दिर के पुजारी दुईज राजभर आदि समस्त क्षेत्र वासी ग्राम प्रधान प्रति निधि राम किशुन समस्त ग्राम सभा के महिला एवं पुरुष वह गणमान्य लोग उपस्थित रहे।















































































Related Posts
बिलरियागंज में पीस कमेटी की बैठक
आगजनी की घटना में बेघर हुए कई परिवार
Leave a comment