Accidental News / दुर्घटना की खबरें
तेज रफ्तार ट्रक ने खुटहन SHO की गाड़ी को जोरदार मारी टक्कर : जौनपुर
Mar 2, 2021
4 years ago
19.1K
खुटहन जौनपुर 2 मार्च खुटहन SHO त्रिवेदी सेन खुटहन से पिलकिच्छा की तरफ मैं हमराही यों के साथ जा रहे थे जैसे ही पिलकिछा के पहले वियसिया रोड़ के पास पहुचे ही थे कि पीछे से तेज़ रफ़्तार में आ रहा ट्रक ने जोरदार टक्कर एसएचओ की गाड़ी में मार दिया।जब तक दरोगा व पुलिसकर्मी समझ पाते।गाड़ी 2 फिट हवा में उड़ जमीन पर सीधे आ गिरी राहत की बात रही कि टक्कर के बाद सरकारी गाड़ी पलटी नही ट्रक में 2 बच्चे 5 साल , 10 साल को हल्की चोटें आई एक कांस्टेबल महिला भी घायल हुई जिनका इलाज चल रहा है।टक्कर मारने के बाद ट्रक गहरे खाई में जा गिरी।
ट्रक का RTO रजिस्ट्रेशन नंबर (नंबर प्लेट) देखने का प्रयास किया गया परंतु रजिस्ट्रेशन नंबर का कई अंक मिटा होने की वजह से पता ना चल सका पुलिस ट्रक को कब्जे में ले कर छानबीन कर रही है।















































































Leave a comment