Amul के साथ सिर्फ इतने घंटे करें काम, कंपनी हर महीने देगी पूरे 5 लाख रुपये, जानें कैसे
Business Ideas: आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस (Start Business) के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप हर महीने 5 से 10 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अमूल (Amul) आपको यह मौका दे रही है.
Earn Money From Business: नौकरी से ज्यादा पैसा आप बिजनेस (Business Idea) के जरिए कमा सकते हैं... ये बात एकदम सही है, लेकिन इसके लिए आपको पहले सही डायरेक्शन की जरूरत होती है. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस (Start Business) के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप हर महीने 5 से 10 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अमूल (Amul) आपको यह मौका दे रही है और खास बात यह है कि इस बिजनेस (Amul franchise) में नुकसान बिल्कुल ही न के बराबर है.
कितने रुपये का करना होगा निवेश?
इस बिजनेस को आप 2 तरह से शुरू कर सकते हैं. अगर आप अमूल का आउटलेट लेने का सोच रहे हैं तो आपको करीब 2 लाख तक का निवेश करना होगा. वहीं, अगर आप फ्रेंचाइजी लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको करीब 5 लाख का निवेश करना होगा. वहीं, इससे पहले आपको शुरुआत में कुछ राशि सिक्योरिटी के रूप में देनी होगी. बता दें सिक्योरिटी के रूप में करीब 25000 से 50,000 तक खर्च करना होगा.
कमाई किस तरह होगी?
अगर कमाई की बात की जाए तो अमूल की तरफ से प्रोडक्ट्स पर कमीशन मिलता है. जैसे कि मिल्क के पैकेट पर 2.5 फीसद, मिल्क प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी, आईस्क्रीम पर 20 फीसदी का कमीशन मिलता है. इसी तरह अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर अलग कमीशन का रेट होता है. आपको रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम, शेक, पिज्जा, सेंडविच, हॉट चॉकेलेट ड्रिंक पर 50 फीसदी कमीशन मिल जाता है.
कितनी जगह की होगी जरूरत?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास करीब 150 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए. अमूल आउटलेट के अलावा अगर आप आइस्क्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपके पास में करीब 300 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए.
कहां से अप्लाई कर सकते हैं आप?
अगर आप भी फ्रेंचाइजी लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ऑफिशियल मेल retail@amul.coop पर जाना होगा. यहां पर आपको इस लिंक http://amul.com/m/amul scooping parlours पर क्लिक करना होगा. इस लिंक के जरिए आप सभी जानकारी ले सकते हैं.
5 से 10 लाख तक की कमाई होगी
अमूल फ्रेंचाइजी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, फ्रेंचाइजी के जरिए हर महीने लगभग 5 से 10 लाख रुपये की बिक्री हो सकती है.
नहीं है नुकसान का चांस
अमूल के साथ बिजनेस करना बहुत आसान है. दरअसल, इसके पीछे दो वजह है. पहला अमूल का कस्टमर बेस और दूसरा यह शहर की हर लोकेशन पर फिट बैठता है. अमूल का हर शहर में कस्टमर बेस काफी मजबूत है. हर शहर में लोग इसके प्रोडक्ट्स को नाम से पहचानते हैं. बड़े से बड़े शहर और साथ ही छोटे शहरों में भी इसकी पहुंच है. इसलिए अमूल की फ्रेंचाइजी लेने में कोई नुकसान के चांस नहीं है।
Leave a comment