Business News / ख़बर कारोबार

13 रुपये से 335 के पार पहुंचा यह शेयर, एक साल में दिया 850% से ज्यादा रिटर्न एक स्टॉक ने पिछले 1 साल में जबरदस्त दिया रिटर्न


बिज़नेस न्यूज़ : एक स्टॉक ने पिछले 1 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह शेयर टिन्ना रबड़ और इंफ्रास्ट्रक्चर का है। कंपनी का शेयर साल 2021 के मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक है और इस साल भी यह मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों में हो सकता है। टिन्ना रबड़ और इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल में 886 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 34 रुपये से बढ़कर 335 रुपये के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कंपनी के शेयर पिछले 2 साल से कम में 13 रुपये से 335 रुपये के पार पहुंच गए हैं।कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 83 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी में दिग्गज इनवेस्टर डॉली खन्ना ने भी बड़ा दांव लगाया है।

1 लाख रुपये के बन गए 25 लाख रुपये से ज्यादा
टिन्ना रबड़ और इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 10 जून 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) 13 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 25 अप्रैल 2022 को 336 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 जून 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो 2 साल से भी कम में 1 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट की वैल्यू आज की तारीख में 25.84 लाख रुपये होती। यानी, सीधे 24 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा होता। 
एक साल पहले लगाए होते 1 लाख रुपये तो आज होते...
टिन्ना रबड़ और इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 30 अप्रैल 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 33.40 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 25 अप्रैल 2022 को 336 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले ही कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 10 लाख रुपये से ज्याादा होता। टिन्ना रबड़ और इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 33.40 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का हाई लेवल 370.95 रुपये है। 
टिन्ना रबड़ और इंफ्रास्ट्रक्चर के मार्च 2022 तक के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, चेन्नई बेस्ड दिग्गज इनवेस्टर डॉली खन्ना के पास कंपनी के 1,37,057 शेयर या 1.60 फीसदी हिस्सेदारी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh