Crime News / आपराधिक ख़बरे
शाहगंज रेलवे की पटरी के बीच में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव
Apr 11, 2025
4 days ago
10.4K
शाहगंज जौनपुर । जिले के शाहगंज रेलवे स्टेशन जंक्शन से फैजाबाद की तरफ जाने वाली ट्रेन की पटरी के पोल संख्या 865 / 30 . 865 / 31 के बीचों बीच में एक अज्ञात व्यक्ति की अमृत बॉडी पाई गई उसका गला आधा कटा था दी आंख फूटी थी कमर भी टूट गई थी पर दोनों टूटा हुआ था दाहिना हाथ भी टूटा था जब इसकी सूचना कोतवाली शाहगंज पर किसी ने दिया आनन फानन दरोगा से लेकर हेड कांस्टेबल तक और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे मृत शरीर की पहचान करने की कोशिश की गई लेकिन कोई पहचान नहीं पाया उसके बाद पुलिस के जवान अग्रिम कार्रवाई में जुट गए पिकअप पर रखकर पीएम की तैयारी में लग गए समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई।















































































Leave a comment