Crime News / आपराधिक ख़बरे

एसडीएम आवास के बाहर लेखपाल की कार पर हमला, जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप, FIR दर्ज

आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ के तहसील सदर में लेखपाल के पद पर कार्यरत पंकज कुमार ने एक व्यक्ति पर उनकी कार के साइड मिरर तोड़ने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में पंकज कुमार ने नगर कोतवाली में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।
पंकज कुमार, जो ग्राम बासूपार बनकट, तहसील सगड़ी के निवासी

। हैं, ने अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 09 अप्रैल को दोपहर करीब 1:30 बजे उन्होंने अपनी क्रेटा कार उपजिलाधिकारी (सदर) के आवास के बाहर खड़ी की थी। दोपहर 2:40 बजे जनार्दन सिंह गौतम नामक व्यक्ति अपनी कार से उतरे और पंकज की कार के दोनों साइड मिरर तोड़कर चले गए। पंकज ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखकर इस घटना की पुष्टि की। जब उन्होंने जनार्दन सिंह गौतम से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने कथित तौर पर भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
पंकज कुमार ने इस मामले में नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपने वाहन को नुकसान पहुंचाने और जानमाल की सुरक्षा को खतरे में डालने के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज भी संलग्न किया गया है। प्राथमिकी को कांस्टेबल जैश गुप्ता द्वारा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आगे की कार्रवाई प्रगति पर है।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh