आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां तीन लोगों की मौत , वहीं 11 लोग झुलसे
#आजमगढ़_जनपद_के_विभिन्न_थाना_क्षेत्रों_में_आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां तीन लोगों की मौत हो गयी वहीं 11 लोग झुलस गये गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं मामूली रूप से घायल लोग इलाज के बाद अपने घर चले गये। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सरायमीर थाना क्षेत्र के छित्तेपुर बाजार में सायकिल सवार जाकिर उम्र 65 वर्ष पुत्र करामत ग्राम बैरकडीह थाना दीदारगंज ने नोनारी कंकाली बस्ती में लड़की की शादी किये था साइकिल से लड़की के यहां जा रहा था कि छित्तेपुर बाजार में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया। मृतक चार लड़कों तथा पांच लड़कियों का पिता था
मेंहनगर थाना क्षेत्र के हटवा खालसा निवासिनी 80 वर्षीया मृतका इंद्रावती देवी का गांव के पश्चिमी सिवान रकवा मड़इया एक पोखरे स्थित मेंहनगर कस्बे के वार्ड नं -8 जवाहर निवासी 35 वर्षीय संदीप पाण्डेय पुत्र स्व0 जयप्रकाश पांडेय द्वारा दशगात्र का कर्म करवाया जा रहा था, गुरुवार की दोपहर एकाएक मौसम परिवर्तन से गरज चमक के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कर्मकांड करा रहे संदीप पांडे की घटनास्थल पर मौत ही मौत हो गयी इस घटना में इन्द्रावती देवी का नाती प्रवेश यादव पुत्र रामजन्म यादव बुरी तरह से झुलस गये प्रवेश को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया चपेट में आये गांव के ही अन्य आजाद यादव पुत्र राधेश्याम यादव, अवधेश यादव पुत्र सुक्खू यादव का स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं पटना अहियाई गांव निवासी कोमल शर्मा व सुनील शर्मा को हल्की चोट आने से वे अपने घर चले गए अहरौला थाना क्षेत्र के रेडहा गांव में गुरुवार को सुबह 10 बजे खेत से भुसा उठाते समय 23 वर्षीय संजु पुत्री महेन्द्र आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई परिवार के लोग तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला लेकर पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मृतका दो बहनों में छोटी थी, पिता महेंद्र कुमार की 20 साल पहले मौत हो चुकी है पवई थाना क्षेत्र के सेहरी गांव स्थित भठ्ठा पर काम करने वाले 6 मजदूरों सहित एक बच्ची झुलस गई स्वास्थ्य केंद्र पवई पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है क्षेत्र के आजमगढ और अम्बेडकर नगर की सीमा पर सेहरी गांव में आरएसवाई ईंट भट्ठा संचालित है गुरुवार की सुबह अचानक मौसम खराब होने के कारण चमक गरज के साथ बारिश शुरू हो गई इस दौरान भठ्ठा पर काम कर रहे मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिसके चलते भठ्ठा पे काम कर रहे मजदूर रेशमा देवी(35), लक्ष्मी देवी(15), मनीषा(55), रामबेरी(40) विजयपाल(30), पूनम(25) सहित कविता(5) झुलस गई सभी को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया
Leave a comment