Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बाबा साहब डा0भीम राव आम्बेडकर की जयंती को शांति समिति की बैठक

दीदारगंज-आजमगढ़।भारत रत्न बाबा साहब डा0भीम राव आम्बेडकर की जयंती को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर दीदारगंज थाना परिसर में शनिवार सायं दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों की बैठक आहुत की गई जिसमें थानाध्यक्ष नें बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि आप समस्त क्षेत्रवासी भारत रत्न बाबा साहब डा0भीम राव आम्बेडकर की जयंती अनुशासित ढंग से  ,शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए ध्वनिविस्तारक यंत्रों का प्रयोग मानक के अनुसार  ही करें,किसी जाति विशेष पर अप्रिय वक्तब्य न दे।किसी से मार पीट न करें निर्धारित मार्ग से ही जुलूस व झांकी निकालें ,मार्ग पर जाम लगानें से बचें। अफवाहों से सावधान रहें। इस अवसर पर एएसआई अनिल कुमार सिंह,एसआई नागेंद्र पांडेय, एसआई राम बहादुर सिंह, एसआई करमुल्ला अली,एसआई रमेश चंद्र यादव, एसआई संतोष दिक्षित, आरक्षी गोलू यादव, राम अजोर गौतम, बसंत कुमार, किशोर, बिंदू,सतीस, किशोरी लाल,हरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh