Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रसोई गैस के दाम बढ़ाने पर इंजीनियर सुनील ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले-आम आदमी की पीड़ा का उड़ाया मजाक

महाराजगंज आजमगढ़।केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी करने पर आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रांत प्रभारी इंजीनियर सुनील कुमार यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी की पीड़ा का मजाक उड़ाया जा रहा है। केंद्र सरकार पर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी करने पर इंजीनियर ने निशाना साधा है। इंजीनियर सुनील ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपया की वृद्धि कर केंद्र सरकार ने आम आदमी पर महँगाई का चाबुक चलाया है। उत्तर प्रदेश में अब सिलेंडर की कीमत 970 रुपये हो गई है।
उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही रसोई का बजट आसमान छू रहा था, दाल, सब्ज़ियों, खाद्य तेल, आटा और राशन का दूसरा सामान पहले से ही महंगा है। अलग अलग संस्थाओं की रिपोर्ट बताती है कि बढ़ी हुई महंगाई के कारण लोग कर्ज़ के बोझ में डूबते जा रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई लिखाई तक का ख़र्च नहीं उठा पा रहे।ऐसे में सरकार को महँगाई में राहत देने का कोई क़दम उठाना चाहिए था। लेकिन राहत देने के बजाय सरकार ने गैस सिलेंडर महँगा करके आम आदमी की पीड़ा का मज़ाक उड़ाया है। इंजीनियर सुनील कुमार यादव ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को तत्काल बढ़ी हुई क़ीमतें वापस लेनी चाहिए। इंजीनियर ने कहा कि मैं केंद्र सरकार को याद दिलाना चाहता हूं कि केंद्र में जब पिछली सरकार थी तो गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी। वर्तमान सरकार ने जानबूझकर सब्सिडी समाप्त की और धीरे धीरे गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर पहुँचा दिये। यह पूरी तरह से जन विरोधी कदम है।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh