संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का साड़ी के सहारे पंखे से लटकता हुआ मिला शव
पूर्वांचल: आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव में गुरुवार शाम 5:00 बजे घर के कमरे के अंदर साड़ी के सहारे पंखे से लटकता हुआ शव मिला। रात 8:00 बजे के करीब पुलिस को सूचना होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव निवासी सत्यम मौर्य पुत्र रामबिलास मौर्य उम्र 23 वर्ष की शादी 2 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र जहानागंज के गांव की एक लड़की से प्रेम विवाह हुआ था। 9 माह का बच्चा भी है। पत्नी से अनबन के कारण व पति के घर न रहकर मायके में रहती है। लोगों ने बताया गुरुवार दोपहर को बच्चों की तबीयत खराब थी ।
जिसकी जानकारी होने पर सत्यम मौर्य अपने पत्नी के साथ बच्चे का दवा के लिए ले गया था ,दवा दिलाकर घर वापस लौटा तो पत्नी से फोन पर बात करने के दौरान कहां सुनी हो गई , इसके बाद परिजनों के अनुसार वह अपनी मोबाइल फोन और सिम कार्ड तोड़कर फेक दिया, और गुस्से में वह कमरे में चला गया। शाम 5:00 बजे के करीब कमरे में लगे पंखे पर साड़ी के सहारे लटका हुआ सत्यम का शव मिला। हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि गुरुवार रात 8:00 बजे के करीब सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो स्वजन सचिन के शव को फंदे से उतार दिए थे, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई। कुछ लोगों का कहना है कि,पति-पत्नी में विवाद होने के कारण सत्यम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। थाना अध्यक्ष दीदारगंज राकेश कुमार सिंह ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।















































































Leave a comment