Politics News / राजनीतिक समाचार

आकाशीय बिजली से मृतक अंजू के घर पहुंचे ओमप्रकाश राजभर

  अहरौला आजमगढ़ - थाना क्षेत्र के कोतवालीपुर के रेडहा गांव में 2 दिन पहले खेत में भूसा ढोते समय 23 वर्षीय अंजू पुत्री महेंद्र की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई थी  इसके बाद मृतका के घर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का लगातार सिलसिला जारी है आज दिन शनिवार को पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर दिन के 3:00 बजे मृतका के घर पहुंचे परिवार से घटना की जानकारी ली उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह आकस्मिक घटना है और इस तरह की घटनाएं परिवार के लिए बहुत ही दुखदाई होती है और भगवान भी अच्छे लोगों को ही देखते है ऐसे में जो भी संभव होगा वह हर अस्तर से परिवार की मदद की जाएगी उन्होंने तुरंत मोबाइल से बुढनपुर उप जिलाधिकारी सुरेंद्र त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने जानकारी दिया कि अनुदान की पूरी कार्रवाई कर ली गई है और जल्द ही मृतका के परिवार के खाते में₹400000 रुपए प्राकृतिक आपदा राहत कोष से शासन के निर्देश पर भेज दिया जाएगा इसके बाद मंत्री ने प्रभारी एडियो पंचायत अरविंद कुमार शर्मा से आवास के बारे में जानकारी ली उन्होंने कहा कि मृतक परिवार को आवास देने की व्यवस्था की जाए और उन्होंने कहा शासन ने अब हर गांव में जीरो प्रॉवर्टी के अंतर्गत 25 परिवारों को पूरी तरीके से उनका विकास करने के लिए सरकार ने लक्ष्य रखा है उनको आवास से लेकर बिजली पानी रोजगार आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड श्रम कार्ड हर तरीके की सुविधाओं से इनको मजबूत किया जाएगा और अब गांव के अंदर प्रधानमंत्री आवास देने की प्रक्रिया में थोड़ा सा नियम में बदलाव किया गया है अब पक्की दीवाल रहने के बाद भी अगर छत नहीं है तो तीन सेट या मंडई है तो उसे आवास का पात्र बनाया जाएगा उन्होंने कहा दुख हो या सुख हो हमारी सरकार हर परिवार के साथ खड़ी है और हर परिवार को सुरक्षा के साथ व्यवस्था देने का भी हमारी सरकार  वादा पूरा कर रही है इस मौके पर संतोष यादव,पिंकू सिंह  सुहेल अहमद प्रदेश युवा मीडिया प्रभारी दीपक सिंह राजकुमार गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव वकील चौरसिया मोहन राजभर जिला अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh