Crime News / आपराधिक ख़बरे

Badayun News| मंगेतर से परेशान युवती ने दी जान

बदायूं। बदायूं के वजीरगंज इलाके में 21 वर्षीय युवती अर्चना ने मंगेतर से परेशान होकर शनिवार सुबह अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। उसके परिजनों का कहना है कि अर्चना की शादी सीआईएसएफ के एक जवान से तय की थी। मंगनी में 20 लाख का सामान और चंदौसी में एक प्लॉट लेकर दिया था। 11 मार्च को शादी होना तय हुई थी। अर्चना के पिता की तहरीर पर पुलिस उसके मंगेतर समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया सतासी निवासी संजीव सिंह का कहना है कि उन्होंने कुछ समय पहले बेटी अर्चना की शादी इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव भगवंतपुर निवासी सीआईएसएफ के जवान अमनदीप से साथ तय की थी। रिश्ता पक्का हो जाने पर अमनदीप और उसके परिजनों ने जो दहेज मांगा था, वह देना शुरू कर दिया। अर्चना और अमनदीप के नाम चंदौसी में करीब 20 लाख रुपये का एक प्लॉट खरीदकर दे दिया। 20 अक्तूबर 2023 को बिसौली के एक लॉन में मंगनी की रस्म की गई। इसमें करीब 20 लाख का सामान दिया।
शादी के लिए 11 मार्च की तिथि तय हो गई। शादी तय हो जाने के बाद अमनदीप ने अर्चना से मोबाइल पर बात करनी शुरू कर दी। बातचीत के दौरान अमनदीप ने अर्चना को कभी मंगेतर नहीं माना और उससे दहेज की मांग करता रहा। कुछ दिन पहले अमनदीप ने शादी करने के लिए 20 लाख रुपये देने की शर्त रख दी। धमकी दी कि रुपये न मिले तो वह दूसरी लड़की से शादी कर लेगा। इससे अर्चना काफी परेशान थी।
शनिवार सुबह अर्चना ने अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी। दोपहर के समय परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता संजीव सिंह ने अमनदीप और उसके परिवार वालों के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर सीआईएसएफ जवान अमनदीप सिंह, उसके पिता महीपाल सिंह, छोटे भाई रतनदीप उर्फ भोले और मोहित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व दहेज उत्पीड़न के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।सीआईएसएफ मंगेतर से परेशान युवती ने दी जान
बदायूं। बदायूं के वजीरगंज इलाके में 21 वर्षीय युवती अर्चना ने मंगेतर से परेशान होकर शनिवार सुबह अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। उसके परिजनों का कहना है कि अर्चना की शादी सीआईएसएफ के एक जवान से तय की थी। मंगनी में 20 लाख का सामान और चंदौसी में एक प्लॉट लेकर दिया था। 11 मार्च को शादी होना तय हुई थी। अर्चना के पिता की तहरीर पर पुलिस उसके मंगेतर समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया सतासी निवासी संजीव सिंह का कहना है कि उन्होंने कुछ समय पहले बेटी अर्चना की शादी इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव भगवंतपुर निवासी सीआईएसएफ के जवान अमनदीप से साथ तय की थी। रिश्ता पक्का हो जाने पर अमनदीप और उसके परिजनों ने जो दहेज मांगा था, वह देना शुरू कर दिया। अर्चना और अमनदीप के नाम चंदौसी में करीब 20 लाख रुपये का एक प्लॉट खरीदकर दे दिया। 20 अक्तूबर 2023 को बिसौली के एक लॉन में मंगनी की रस्म की गई। इसमें करीब 20 लाख का सामान दिया।
शादी के लिए 11 मार्च की तिथि तय हो गई। शादी तय हो जाने के बाद अमनदीप ने अर्चना से मोबाइल पर बात करनी शुरू कर दी। बातचीत के दौरान अमनदीप ने अर्चना को कभी मंगेतर नहीं माना और उससे दहेज की मांग करता रहा। कुछ दिन पहले अमनदीप ने शादी करने के लिए 20 लाख रुपये देने की शर्त रख दी। धमकी दी कि रुपये न मिले तो वह दूसरी लड़की से शादी कर लेगा। इससे अर्चना काफी परेशान थी।
शनिवार सुबह अर्चना ने अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी। दोपहर के समय परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता संजीव सिंह ने अमनदीप और उसके परिवार वालों के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर सीआईएसएफ जवान अमनदीप सिंह, उसके पिता महीपाल सिंह, छोटे भाई रतनदीप उर्फ भोले और मोहित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व दहेज उत्पीड़न के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh