पवई थाना की पुलिस बड़ी कार्यवाही, टीम के साथ लगातार वांछित गो तस्करों के खिलाफ हाजीपुर गोधना समेत कई गांवों में मारा छापा
आज़मगढ़:थाना पवई-इंचार्ज अयोध्या तिवारी ने पूरी टीम के साथ लगातार वांछित गो तस्करों के खिलाफ हाजीपुर गोधना समेत कई गांवों में मारा छापा।
उत्तर प्रदेश में जब से गोतस्कर के खिलाफ जब से नया कानून बना है तब पुलिस के लिए और चुनोती बढ़ गई हैं
सरकार ने गो तस्करों खिलाफ लगातार अभियान चला रही हैं कही भी गो तस्करी सूचना मिली पुलिस सख्ती से कार्यवाही करे ,
पिछले दिनों हाजीपुर गोधना इलाके में गो तस्करी के लोग मिले थे कुछ अवशेष भी वरामत हुए थे तब से पुलिस वांछित अपराधी किस्म के लोगो की धर पकड़ जारी हैं,
उसी कड़ी में तस्कर लल्लू के सगे अफसार शेख के मौजूदगी में उंसके घर की तलाशी हुई ,वही पर तस्कर के सभी परिवार घर छोड़कर फरार हैं घर मे ताला लगाकर गायब जब पुलिस ने पड़ोसी से पूछा तो सभी का कहना लल्लू कब आता हैं कब जाता हैं किसी को पता नही रहता,वही पर पुलिस टीम ने जब गोधना गांव में दबिश दिया तब वांछित अरमान/पिता नवसाद के घर छापा मारा तो पड़ोसी अपने घर से छत से देखने लगे कि क्या हो रहा हैं,वहाँ भी कोई नही मिला सभी लोग घर पर ताला लगा कर फरार मिले ,गोधना चौराहे पर लोग एक दूसरे से बाते करते नजर आए कहते जो जैसे करेगा वैसे भरेगा
छापा मारने वाली टीम-
टीम हल्का प्रभारी बीरेंद्र यादव ,मुख्य आरक्षी रामेश यादव ,चंद्रजीत यादव ,हेड कांस्टेबल राम जनम यादव, हेड कांस्टेबल सन्तोष चतुर्वेदी,
महिला टीम कांस्टेबल अंजलि व कल्पना
टीम के साथ दबिश दिया ।
Leave a comment