Education world / शिक्षा जगत
जिलाधिकारी आजमगढ़ और पुलिस अधीक्षक ने इन जगहों पर आज किया निरीक्षण
आजमगढ़ 24 मार्च-- आज से प्रारंभ हुई उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा को सफलतापूर्वक एवं शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मॉ जागेश्वरी उ0मा0विद्यालय शाहगढ़ (वित्तविहीन विद्यालय), इंटरमीडिएट कॉलेज सठियांव (एडेड विद्यालय), शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण
किया।Up board की परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने में जुटे आलाधिकारी pic.twitter.com/hYNAlwqZMm
— GGS NEWS 24 (@ggsnews24) March 24, 2022
निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रां पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित होने के बावजूद मां जागेश्वरी देवी उ0मा0 विद्यालय शाहगढ़ (वित्तविहीन विद्यालय) में दो लोगों के पास मोबाइल फोन पाया गया, जिसमें स्कूल प्रबंधक के पुत्र एवं उनके वाहन चालक के पास मोबाइल फोन पाया गया। जिलाधिकारी ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इंटरमीडिएट कॉलेज सठियांव (एडेड विद्यालय) के निरीक्षण के दौरान कक्ष निरीक्षक गुफरान साजिद सहायक अध्यापक प्रा0पा0 रामपुर विकासखंड अजमतगढ़ अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा कक्ष के अलावा खाली पड़े अन्य कमरों को सील कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि जनपद में सुचारू रूप से उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हो गई है और सभी जगहों पर समय से सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट पहुंच गए हैं, सबकी लोकेशन ले ली गई है एवं सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील करा दिए गए हैं। उन्होने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी कैमरे जुड़े हुए हैं, जिससे परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट सही नहीं होने के कारण उनसे नहीं जुड़ पा रहे हैं, लेकिन स्टैटिक मजिस्ट्रेट की सूचना के बाद शत प्रतिशत कैमरे सक्रीय कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को नियम तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बहुत ही अच्छी तरीके से परीक्षाएं चल रही है, सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की दखलंदाजी नहीं है और सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षा की शुचिता बनाए हुए हैं। यदि कहीं सीसीटीवी कैमरे या किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो पुलिस के अधिकारी निरंतर तत्परता से उसको चेक कर रहे हैं। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पूरी सुचिता से परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।
-----जि0सू0का0-आजमगढ़-24.03.2022-------
Leave a comment