श्रीराम इण्टर कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
कादीपुर ।
•छात्र-छात्राओं के माडल देख अतिथि व अभिभावक हुए आश्चर्यचकित
श्री राम इंटर कॉलेज जलालपुर बखरा कादीपुर मेँ
विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में बच्चों के माडल देख अतिथि व अभिभावक मँत्रमुग्ध हो उठे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर एमपी सिंह व विशिष्ट गण डॉ. सुशील कुमार पांडे, विजय शंकर मिश्रा भास्कर ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों को महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर उपस्थित अशोक कुमार सिंह (अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ) इन्द्र प्रताप पांडे (संरक्षक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ) ब्लॉक अध्यक्ष महेश चंद्र, ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ रामचंद्र राजभर एवं ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कुड़वार दूबेपुर, अखंडनगर, कादीपुर, अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अंबेडकरनगर अशोक कुमार पांडे, अखंड प्रताप सिंह, सरप्राइज संस्थान कादीपुर, अध्यक्ष नगर पंचायत दोस्तपुर रमेश सोनकर ने प्रदर्शनी शामिल होकर छात्र छात्राओं का मनोबल बढाया। प्रदर्शनी में अभिभावक समेत विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे। प्रथम स्थान पर ऑटोमेटिक ब्रिज बनाकर संगम तथा बच्चों की उपस्थिति का ऑटोमेटिक मशीन बनाकर क्षितिज गांव एवं वी-फी से संचालित ऑटोमेटिक बनाकर कुलदीप मौर्य प्राप्त किया। द्वितीय स्थान स्मार्ट सिटी बनाकर कुमारी सौम्या सिंह तथा वंदना राव तृतीय स्थान पर रही। राज गौतम ऑटोमेटिक वाटर मशीन तथा ब्लाइंड स्टिक बनाकर राज वर्मा का माडल सराहनीय रहा। इस अवसर पर बच्चों ने कुल 156 मॉडल बनाकर पर्यावरण तथा अत्यधिक अटल टिंकरिंग लाइव की उपयोगिता को प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी के उपरांत वैज्ञानिक सेमिनार का भी आयोजन हुआ जिसमें सौम्या सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्य राजेश्वर वर्मा विद्यालय के मेधावी का विवरण अतिथियों व अभिभावकों को बताया। प्रबंधक इन्द्रमणि मिश्र ने अथितियों समेत अभिभावकों को हार्दिक धन्यवाद दिया। विद्यालय के संचालक सुनील कुमार तिवारी एवं अध्यक्ष डॉ. राम शिरोमणि मिश्रा ने आगमन के लिए सबका आभार व्यक्त किया।
Leave a comment