पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर दिव्य कला समागम का होगा आयोजन
लखनऊ : 22 दिसम्बर, पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष (1924-2018) के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा 23 से 25 दिसंबर 2024 तक “दिव्य कला समागम“ का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में 23 दिसम्बर को कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत महाविद्यालय अयोध्या में करेंगे।
दिव्य कला समागम के दौरान दिव्यांगजनों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हुए उनकी कलात्मकता और सृजनशीलता का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित उत्कृष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे नृत्य, संगीत, रंगमंच और कवि सम्मेलन, रंगोली एवं पुस्तक गैलरी शामिल होंगी। इसके अलावा, मनोरंजन और खानपान के लिए फन जोन और फूड जोन भी आकर्षण का केंद्र होंगे।
Leave a comment