Education world / शिक्षा जगत

संत तुलसीदास पीजी कॉलेज को सीईओ विवेक तिवारी द्वारा दो लाख इक्यावन हजार की पुस्तके महाविद्यालय को उपहार स्वरूप किया भेंट

कादीपुर सुल्तानपुर । स्थानीय संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर में सत्यपथ फाउंडेशन के सीईओ विवेक तिवारी द्वारा दो लाख इक्यावन हजार की पुस्तके महाविद्यालय को उपहार स्वरूप प्रदान की गई. महाविद्यालय में आयोजित एक समारोह में इन पुस्तकों को विवेक तिवारी एवं प्रबंधक जी द्वारा छात्रों के हित में लोकार्पित की गई। बीए,एम ए , बी एड, एम एड, बीएएससी, एमएससी, बीकॉम,एम कॉम आदि से संबंधित ये पुस्तकें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए  अत्यंत उपयोगी हैं। लोकार्पण के इस अवसर पर सर्वेश मिश्रा, राम विनय सिंह, विजयधर  मिश्रा, डॉ रत्नेश त्रिपाठी, रितेश दुबे, डॉ एस बी सिंह , डॉ मदन मोहन सिंह, डॉक्टर करुणेश प्रकाश  भट्ट, डॉ विजय नारायण तिवारी, डॉ रविंद्र मिश्रा,   डॉ सुरेंद्र तिवारी ,दीपक तिवारी, समेत महाविद्यालय परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे. इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी तथा समस्त महाविद्यालय परिवार ने विवेक तिवारी जी के प्रति आभार ज्ञापित किया एवं इस योगदान पर प्रसन्नता व्यक्त की है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh