Latest News / ताज़ातरीन खबरें
पर्यावरण बैंक के आह्वान पर दीदारगंज में पौध रोपण
Dec 19, 2024
2 hours ago
1.3K
दीदारगंज-आजमगढ़ । वृक्ष लगाए वृक्ष बचाएं के नारे के साथ गुरुवार को दीदारगंज चौक पर अशफ़ाकउल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल और रोशन सिंह की पुण्यतिथि पर पौध रोपण किया गया जिस पर लोग जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह बंटी ,राणा प्रताप सिंह सूरहन , महर्षि अरविंद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अखिलेश , राजबहादुर यादव , इन्द्रपति सेवक,बबलू गुप्ता , राजकुमार यादव , डॉक्टर सीमांत यादव , फैशल हार्डवेयर , संतोष और आयोजक क्रांति सिंह उमेश सिंह , विवेकानंद पांडेय आदि उपस्थित रहे और शहीदों की याद में पौधारोपण किया गया, सभी लोगों ने वृक्ष लगाने व बचाने का संकल्प लिया ।







































Leave a comment