Latest News / ताज़ातरीन खबरें

एक ही रात में दो घरों से नकदी आभूषण,तो तीसरी जगह गल्ला व्यवसाई का 50 बोरा धान चोरी वही दो घरो से नगदी, आभूषण सहित लाखो का माल पार


अहरौला - क्षेत्र के मेहियापार नई बस्ती में बुधवार की रात ताला बंद दो घरों का ताला तोड़कर कर लाखों रूपए के आभूषण व नकदी चोरो ने चुरा लिए  गुरुवार को पडोस के लोगों द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना 112 पर दी थोड़ी देर में 112 पुलिस व थाने के पुलिस के साथ फारेंसिक व डाग स्क्वायड की टीम पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई।‌ इसी क्रम में थाने से चंद दूरी पर पकड़ी बाजार में गल्ला व्यापारी के घर के सामने से ट्राली पर लदा 50 वोरा धान चोर चुरा लिया। एक ही रात में तीन जगहों पर चोरी की घटना पुलिस पर सवालिया निशान लगा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहियापार नई बस्ती में सोनी व राबिया सगी बहनों ने जमीन लेकर मकान बना कर  परिवार के साथ रहती है मंगलवार को दोनों अपने घर में ताला बंद कर मां के निधन पर मायके चली गयी इसी बीच गुरूवार की सुबह दोनों के घर के ताले टूटे थे दरवाजा खुला था पड़ोसियों ने फोन से इसकी सूचना दी।सोनी पत्नी इसराइल, राबिया पत्नी नौसाद दोनों का घर दश मीटर के दुरी पर स्थित है। दोनों बहनें घर पहुंची तो चोरी की जानकारी हुई तत्काल इसकी सूचना 112पर दी गई मौके पर थाने की पुलिस व फारेंसिक व डाग स्क्वायड की टीम पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। सोनी के घर से तीन लाख के आभूषण चोरी हुए तो राबिया के घर से तीस हजार नकद व ढाई लाख के आभूषण चोरी हो गए है। वही पकड़ी बाजार के गल्ला व्यवसाई संतोष यादव पुत्र राम अवध के घर के सामने खडी ट्राली पर धान लाद कर खड़ा किया गया था जहां से रात में धान की 50 बोरी धान चोरी हो गया थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh