Crime News / आपराधिक ख़बरे
आपसी विवाद में मार पीट, दोनों पक्षों से छह लोग घायल
Dec 17, 2024
14 hours ago
1.4K
अहरौला - थाना क्षेत्र के अवर्सन गांव में मंगलवार को रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गए दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ तहरीर दी है। बताते चलें अवर्सन गांव में एक पक्ष का आरोप है कि दुसरे पक्ष द्वारा रास्तें में गड्ढा खोद कर रास्ते को अवरूद्ध किया कर दिया है। मना करने पर मारपीट कर लिये मारपीट में प्रथम पक्ष से रवि यादव(20),रामसकल यादव(55), कुसुम देवी(40) तो दुसरे पक्ष से प्रीति(19), श्यामा देवी(50), रामचंद्र यादव (55) सभी घायलों को सीएचसी अहरौला में भर्ती कराया गया है।
Leave a comment