स्वयम पोर्टल के कोर्सेज डिग्री के लिए मान्य, ऑनलाइन कोर्सेस के लिए स्वयम पोर्टल है उपयोगी
सभी महाविद्यालय स्वयम के लिए नोडल अधिकारी करें नामित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा स्वयम पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन कोर्सेज के संबंध में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। विश्वविद्यालय के स्वयं पोर्टल के नोडल अधिकारी प्रोफेसर प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि स्वयम पोर्टल, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन कोर्सेस के लिए विकसित की गई वेबसाइट है जिसके माध्यम से स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी ऑनलाइन कोर्सेज कर सकते है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर दस नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं जो विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय प्रबंध संस्थान, इग्नू, यूजीसी के अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार पाठ्यक्रम को उपलब्ध कराते हैं। उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वयम पोर्टल पर ऑनलाइन कोर्सेज को उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के लिए स्वीकार कर लिया गया है।
स्वयम के सह-नोडल अधिकारी डॉ. नितेश जायसवाल ने पाठ्यक्रम के क्रेडिट और उनके चुनाव के संबंध में विस्तार से बताया। डॉ जायसवाल ने बताया कि विद्यार्थी स्वयम पोर्टल पर लॉगिन कर विभिन्न पाठ्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित ऑनलाइन कोर्सेस का चयन कर उसकी पढ़ाई कर सकेंगे। ये कोर्सेज उनके डिग्री के लिए मान्य होंगे। ये कोर्सेज मेजर, माइनर, इलेक्टिव, वोकेशनल या स्किल के हो सकते हैं।
स्वयम के सह-नोडल अधिकारी डॉ. नीरज अवस्थी ने ने बताया कि विद्यार्थी स्वयम पोर्टल द्वारा किसी भी पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम 20% क्रेडिट अर्जित कर सकते हैं। विद्यार्थी द्वारा चयनित कोर्सेज की परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से देने एवं उत्तीर्ण करने के पश्चात अर्जित अंक व क्रेडिट उसके मार्कशीट पर अंकित किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रो राजेश शर्मा, प्रो. सौरभ पाल, प्रो मनोज मिश्रा, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ मनोज पांडे, उप कुलसचिव बबीता सिंह सहित सभी संकायाध्यक्ष, महाविद्यालय के प्राचार्य, नोडल अधिकारी व अध्ययन परिषद के संयोजक ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला के दौरान स्वयम पोर्टल से संबंधित विभिन्न प्रश्नों एवं जिज्ञासा का भी समाधान किया गया।
Leave a comment