Crime News / आपराधिक ख़बरे

घर में घुसकर जीजा ने रेता साली का गला, मौत, वारदात को अंजाम देने के बाद हुआ फरार


शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मंगलवार दोपहर तेज बजरिया में तब हड़कंप मच गया। जब एक जीजा अपनी साली की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी जीजा मौके से भाग निकाला। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। साथ ही हत्यारे की गिरफ्तार के लिए एक टीम को लगाया गया है।
ये घटना लाला तेली बजरिया का है। मंगलवार दोपहर आईटीआई प्रवक्ता की 25 साल की बेटे निकिता घर पर अकेली थी। दामाद अंशू भी घर आया था। निकिता की मां सब्जी लेकर जब बाहर आई तो दामाद अंशू को घर से भागकर जाते हुए देखा। अंदर जाकर देखा तो निकिता जमीन पर खून से लथपथ थी। बेटी का ये हाल मां चीख पड़ी। शोर सुनकर परिजनों और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पड़ताल में जुट गई। साथ ही दामाद की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक निकिता के पिता आईटीआई में प्रवक्ता थे। उनके निधन के बाद भाई को नौकरी मिली है। निकिता तीन बहनें और एक भाई है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। जबकि निकिता और भाई अभी शादी नहीं हुई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh