Education world / शिक्षा जगत

सूर्य कान्त अस्थाना को इंफोसिस में सिस्टम इंजीनियर के रूप में नियुक्ति


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय के बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) 2022 बैच के स्वर्ण पदक विजेता छात्र सूर्य कान्त अस्थाना को इंफोसिस में सिस्टम इंजीनियर के पद पर नियुक्ति मिली है। उन्हें कर्नाटक के मैसूर में अपनी प्रथम ज्वाइनिंग देनी होगी। प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें 3.6 लाख रुपये प्रतिवर्ष के पैकेज का ऑफर मिला है।

सूर्य कान्त ने जनवरी 2023 से फरवरी 2024 तक विश्वविद्यालय के कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनर के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं। उनके योगदान को विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने सराहा। उनकी इस उपलब्धि पर पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. वंदना सिंह, कुलानुशासक प्रो. राज कुमार, और विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश भास्कर ने शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सूर्य कान्त ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत के साथ-साथ गुरुजनों के मार्गदर्शन और माता-पिता के आशीर्वाद ने इस सफलता को संभव बनाया। यह नियुक्ति उनकी मेहनत और समर्पण का प्रतिफल है।

सूर्य कान्त की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार, बल्कि विश्वविद्यालय भी गौरवान्वित है। उनके जैसे छात्रों की उपलब्धियां अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा देती हैं। उनके करियर की यह शुरुआत उनकी उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh