तक्षिला एकेडमी ने डिवाइन एफ सी को फाइनल में हराया ।
लखनऊ। चौक स्टेडियम में आयोजित अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल में तक्षशिला एकेडमी ने डिवाइन एफ सी को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। डिवाइन एफसी द्वारा आयोजित इस इंटर-स्कूल प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें से तक्षशिला एकेडमी और डिवाइन एफसी ने फाइनल में जगह बनाई।
प्रतियोगिता में तक्षशिला एकेडमी के आयुष को “सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर” का खिताब मिला, जबकि डिवाइन एफसी के श्रेष्ठ गुप्ता ने “टॉप स्कोरर” का सम्मान जीता। “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का पुरस्कार गौरव राज मट्टो को दिया गया, और “अमेजिंग प्लेयर” का खिताब शौर्य सिंह को मिला।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सेठ एम.आर. जयपुरिया राजाजीपुरम कैंपस की प्रिंसिपल एस. कविता कामेश्वरी ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
डिवाइन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने घोषणा की है कि वे जल्द ही एक और फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन फुटबॉल टर्फ पर करेंगे, जिससे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
Leave a comment