बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय बिलरियागंज के एस आई लवकुश कुमार सोनकर अपने हमराहियों के साथ गोरिया बाजार में मौजूद थे कि 12-48 बजे रात में मुखबिर की सुचना मिली कि एक अपराधी किस्म व्यक्ति जो ग्राम परशुरामपुर से मोलनापुर पुलिया होते हुए ग्राम जयराजपुर जा रहा है जिसके पास अवैध तमंचा है उसे रोक कर तलाशी लिया गया और अपना नाम परवेज उर्फ गब्बू पुत्र अंसार उर्फ मुर्गावी ग्राम मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज बताया जिसके पास से एक तमंचा एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया और जेल भेज दिया गया
Leave a comment