National News / राष्ट्रीय ख़बरे

ताजमहल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप


स्कूल, होटल, हॉस्पिटल, जेल, ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी की खबर कई बार सामने आ चुकी है। लेकिन इस बार दुनिया की खूबसूरत इमारत ताजमहल को मंगलवार (3 दिसंबर) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकीभरा ईमेल सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार यह धमकी भरा मेल टूरिज्म विभाग के पास भेजा गया है। इसके साथ ही ताजमहल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं दूसरी ओर ताजमहल के अंदर जांच जारी है और मेल करने वाले की जांच पड़ताल में भी ताज सुरक्षा पुलिस लगी हुई है।

सूत्रों के अनुसार ACP ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि “पर्यटन विभाग को ईमेल मिला है। उसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि ईमेल के हिसाब से हमें कुछ नहीं मिला। बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ते और अन्य टीम सुरक्षा जांच के लिए ताजमहल पहुंच गई हैं। वहीं यूपी पर्यटन की उप निदेशक दीप्ति वत्स ने कहा कि हमें मंगलवार को बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला जिसके बाद हमने वह ई-मेल आगरा पुलिस और एएसआई को भेज दिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh