Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर, लोहरा, आजमगढ़ में गोली चम्मच रेस, फुटबाल, कबड्डी और कुर्सी दौड़ खेल का आयोजन

आजमगढ़।विश्व मानसिक दिव्यांग दिवस के शुभ अवसर पर कैलाशी महिला विकास समिति आजमगढ़ द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के शुभ अवसर पर मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर, लोहरा, आजमगढ़ में गोली चम्मच रेस, फुटबाल, कबड्डी और कुर्सी दौड़ खेल का आयोजन किया गया | खेल ट्रेनर विजयमणि द्वारा मानसिक दिव्यांग बच्चों की टीम बनाकर खेल कराया गया | संस्था के संचालक योगेन्द्र ने उपस्थित लोगों को सरकारी योजनाओं के बारें में विस्तार पूर्वक बताया | दिव्यांग बच्चों ने नाच गाने का भी कार्यक्रम किया |

  मुख्य अतिथि सुनीता ने गोली चम्मच रेस विजेता प्रथम- शान्ती, व्दितीय विजेता- राजाराम को थाली, कुर्सी रेस में प्रथम विजेता- आशीष, व्दितीय विजेता- राजगुरु को थाली, फुटबॉल विजेता टीम में शाजाद, हिमांशु, अमिरुल्लाह, शैलेश, विशाल को गिलास तथा कबड्डी में प्रथम विजेता टीम में प्रतिमा, अमित, पवन, विशाल, बिपिन आनन्द, और आँचल को गिलास दिया गया | इस मौके पर प्रियंका राय, गंगा प्रसाद, लीलावती, विनीता, रेनू, नीलम मौर्या, निलेश, प्रवीन गिरी, सुमित, बच्चों के अभिभावक आदि लोग उपस्थित रहे |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh