Latest News / ताज़ातरीन खबरें

होटल में चेकिंग करने पहुंची पुलिस, कमरे में ठहरी अकेली महिला गिरफ्तार, जब आईडी कार्ड देखा तो दंग रह गए अधिकारी


अयोध्या। स्वयं को केंद्र सरकार की कर्मचारी बताने वाली संदिग्ध महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसका नाम संविती मिश्रा है, जो 231 मिलनसार अपार्टमेंट, पश्चिम बिहार बाहरी दिल्ली की निवासी है। यह महिला रामनगरी में कार सेवक पुरम के निकट होटल ओम पैलेस में ठहरी हुई थी। शुक्रवार को होटल चेकिंग के दौरान महिला थाना प्रभारी निशा को संदिग्ध महिला के ठहरे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद उन्होंने महिला से पूछताछ की और उसके पहचान पत्र का सत्यापन कराया गया तो प्रारंभिक जांच में पहचान पत्र संदिग्ध पाया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह विदेश मंत्रालय में नियुक्त है। महिला के पास से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय के अधिकारियों का विजिटिंग कार्ड भी मिला है। पुलिस के अनुसार, महिला के पास मिले आईडी कार्ड एवं विजिटिंग कार्ड के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकी है और न ही विदेश मंत्रालय में अपनी नियुक्ति का कोई समुचित प्रमाण पुलिस को उपलब्ध करा सकी। महिला की गतिविधियां संदिग्ध पाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्रकरण संवेदनशील होने के कारण पुलिस जांच से जुड़े बिंदुओं को गोपनीय रखे हुए है, जिसके कारण महिला के अयोध्या आने का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है। रामनगरी में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के बीच बार-बार मिल रही आतंकी धमकियों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। इसी कड़ी में होटल एवं गेस्ट हाउस की चेकिंग के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई, जो निरंतर होटल में ठहरने वाले आगंतुकों की जांच कर रही है। सतर्कता के इसी क्रम में महिला की गिरफ्तारी हो सकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने भी महिला से पूछताछ की है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh