कड़ी सुरक्षा के बीच निकली सनातन कलश शोभा यात्रा
महराजगंज आजमगढ़ । मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सनातन कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया | इस यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म की संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने के साथ-साथ धार्मिक एकता का संदेश देना था | शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत-महात्मा और धर्म प्रेमी शामिल हुए | यात्रा का आयोजन स्थानीय सम्मय माता मंदिर से प्रारंभ हुआ और यह नरोत्तमपुर व महराजगंज नगर पंचायत के प्रमुख मार्गों से होते हुए भैरवधाम पर पहुंची | यात्रा में श्रद्धालु सुंदर कलशों में जल लेकर चल रहे थे, जिसे वे विशेष रूप से पूजन और हवन के लिए मंदिरों में अर्पित करेंगे | इस दौरान भक्तों ने जयकारे लगाए और धार्मिक नारे लगाकर यात्रा का स्वागत किया |शोभा यात्रा के दौरान नगर के प्रमुख स्थलों पर रंग-बिरंगे ध्वज और धार्मिक प्रतीक लहराते दिखे|सनातन शोभा यात्रा में घोड़े-हाथी, पैदल, वाहन व बजे गाजे के साथ श्रद्धालुओं ने भाग लिया |शोभा यात्रा के मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी |स्थानीय कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे | यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी |पैदल और वाहनों से यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रास्तों की व्यवस्था की गई थी ताकि भीड़ का प्रबंधन सुचारू रूप से हो सके | इस यात्रा के आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम सनातन धर्म की महान परंपराओं और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था | इस आयोजन में क्षेत्र के लोग उत्साह के साथ भागीदार बने और धर्मिक सद्भाव और एकता का संदेश दिया |सभी ने इस यात्रा को एक अद्भुत धार्मिक अनुभव बताया और आयोजकों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया |
Leave a comment