चौकीदारों को ग्रामीण एसपी ने वितरण किया लाल साफा व सीटी
दीदारगंज - आजमगढ़ । दीदारगंज थाना परिसर में बुधवार देर शाम ग्रामीण एसपी चिराग जैन ने पहुंच कर चौकीदारों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्पक्षता से करने का निर्देश दिया। वहीं चौकीदारों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि साहब बहुत ठंड है कंबल और आने जाने हेतु साइकल उपलब्ध कराई जाय। जहां ग्रामीण एसपी ने बारी बारी समस्या सुनी और सभी चौकीदारों को लाल साफा व सीटी पहनाकर प्रोत्साहित किए। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई, सीसीटीएनएस, कंप्यूटर कक्ष, अपराध रजिस्टर, थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों, मेस आदि का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष ऑफिस को पुनः नए तरीके से सुसज्जित किया गया है, जिसका फीता काटकर उद्घाटन एसपी ग्रामीण ने किया। वहीं जनसुनवाई कक्ष में पहुंच कर लोगों की समस्या सुना। जहां फरियादी सुषमा राय पत्नी नरेंद्र ने बताया कि मेरे पट्टीदार आये दिन रात में शराब पीकर मेरे घर में घुस आते है, और मुझे गाली गलौज देते है। जिसकी शिकायत हमने थाने में परंतु कोई कार्रवाई नहीं किए, उल्टा उससे शिकायत पत्र लेकर मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिए ।जहां ग्रामीण एसपी चिराग जैन ने जांचकर पीड़ित का तत्काल मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। इस मौके पर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, एसआई नागेंन्द्र पांडेय, अवधेश कुमार, विनोद कुमार यादव, रूपेश सिंह, धर्मेंद्र तिवारी आदि मौजूद थे।
Leave a comment