Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शहर कोतवाली से थोड़ी दूरी पर व्यापारी से चार लाख की लूट बड़ा सवाल आखिर कैसे फरार हो गए अपराधी


आजमगढ़। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बदरका पुलिस चौकी अंतर्गत कटरा मोहल्ला निवासी गिलास पत्तल निवासी चंदन अग्रवाल के साथ बड़ा गणेश मंदिर के पास 3 लाख 92 हजार रुपए की लूट हुई है। पीड़ित चंदन ने बताया कि बैंक पैसा जमा करने के लिए निकला ही था कि गणेश मंदिर से लगभग 150 कदम की दूरी पर कोतवाली के सामने बंधे पर ही लूट हुई। बताते चलें कि इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अपराधी आखिर फरार कैसे हो गए। कोतवाली से थोड़ी दूरी पर लूट को अंजाम देने में भी पुलिस से नहीं डरे।
बेखौफ बदमाशों ने बुधवार की दोपहर नगर कोतवाली से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर पत्तल कारोबारी से पैसे लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी हेमराज मीना सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए और छानबीन में जुट गए। नगर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी निवासी चंदन अग्रवाल की पत्तल दोना आदि की दुकान हैं। बुधवार की दोपहर वह तीन लाख 92 हजार रुपये बैंक में जमा करने के लिए निकले। उन्होंने काली पालीथिन में पैसे को रखकर उसे अपनी जैकेट में डाला हुआ था।
जैसे ही वह बड़ा गणेश मंदिर से आगे बढ़े कुछ दूरी पर अचानक दो बाइक से आए बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया। इसके बाद उनमें एक बदमाश उनकी बाइक पर पीछे बैठ गया और उन्हें लेकर कोलघाट जाने वाली ढलान पर उतर गया। उसने उनके पास रखे पैसे छीन लिए और अपने साथियों के साथ बाइक पर बैठकर कोलघाट की ओर फरार हो गए। चंदन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के नगर कोतवाली सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौका मुआयना किया। चंदन अग्रवाल ने बताया कि उनकी बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उन्हें कुछ सटाया था। पैसा छीनने के बाद बदमाश ने बाइक की चाभी बगल में स्थित नाले में फेंक दिया और फरार हो गए। एसपी हेमराज मीना ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना के अनावरण के लिए टीमें लगा दी गई हैं। मेरे द्वारा खुद इसका सुपरविजन किया जा रहा है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh