समय से ऑपरेशन टीम न पहुंचने से देर से शुरू हुआ नसबंदी का ऑपरेशन महिलाओं में आक्रोश
दीदारगंज-आजमगढ़ । तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को आयोजित नसबंदी कैंप में शाम लगभग 7:00 बजे नसबंदी करने वाली टीम पहुंची जिससे नसबंदी करानें आई महिलाओं के साथ आए हुए परिजनों में काफी आक्रोश दिखा
मार्टिनगंज तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के आशाओं द्वारा अपने क्षेत्र के मरीज को प्रोत्साहित कर नसबंदी हेतु परिजनों के साथ लेकर आई थी जहां सुबह 10:00 बजे से ही आशाओं द्वारा मरीजों के साथ आना शुरू हुआ तो वही शाम को काफी देर तक नसबंदी करने वाली टीम नहीं पहुंची तो आशाओं द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से बार-बार पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे थे तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई तब जाकर शाम को 7:00 बजे डॉक्टरों की टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची और ऑपरेशन शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा जहां काफी देर होने से मरीजों के परिजनों में काफी खलबली मची हुई थी तो वहीं आशाओं द्वारा भी बार-बार ऑपरेशन के समय देरी होने की शिकायत कर रही थी इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आत्माराम सिंह द्वारा बताया गया कि टीम को देरी के आने से नसबंदी के आए हुए मरीज व उनके परिजनों को काफी परेशानी हुई जिसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ को कर दी गई है।
Leave a comment