Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दीवार काटकर बैंक के अंदर हुए दाखिल 30 लॉकरों को तोड़कर करोड़ों के गहने लेकर फरार


लखनऊ। राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। चिनहट इलाके के मटियारी में इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने बैंक की दीवार काटकर अंदर घुसे और सुरक्षा अलार्म तोड़ दिया। इसके बाद 30 लॉकर काटकर करोड़ों रुपये के गहने चुरा लिए। रविवार दिन में इस घटना खुलासा हुआ। बैंक मैनेजर संदीप सिंह ने बताया कि बैंक के बगल में स्थित खाली प्लॉट की तरफ से दीवार काटकर बैंक के अंदर सेंध लगाई गई। फिर चोरों ने लॉकर काटकर करोड़ों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था। जिससे वारदात के समय काम नहीं कर सका। साथ ही बैंक में सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। उधर, मामले की जानकारी होने पर आला अधिकारी और फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंचे। साथ ही डॉग स्क्वायड भी घटना पर जांच के लिए भेजा गया। मामले की जांक के लिए फिलहाल 6 टीमों को लगाया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh